Advertisement
जंकशन पर समयसीमा में पूरे हों सभी काम : जीएम
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गायेन ने किया गया जंकशन का निरीक्षण गया : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) डीके गायेन मंगलवार की सुबह गया जंकशन पहुंचे. इस दौरान एरिया मैनेजर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, स्टेशन मास्टर आरके भारती व पुलिस प्रशासन ने बुके देकर उनका स्वागत किया. जीएम ने सबसे […]
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गायेन ने किया गया जंकशन का निरीक्षण
गया : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) डीके गायेन मंगलवार की सुबह गया जंकशन पहुंचे. इस दौरान एरिया मैनेजर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, स्टेशन मास्टर आरके भारती व पुलिस प्रशासन ने बुके देकर उनका स्वागत किया.
जीएम ने सबसे पहले प्लेटफॉर्म पर लगे वाटर वेंडिंग मशीन का निरीक्षण किया. वेंडिंग मशीन पर बैठे दुकानदारों को निर्देश दिया है कि निर्धारित दाम पर ही पानी बेचें. उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. इस दौरान यात्रियों को होनेवाली समस्याओं पर चर्चा की गयी. जीएम ने कहा कि जंकशन पर काम समय सीमा के अंदर पूरे हो. उन्होंने कहा कि गया में गरमी ज्यादा पड़ती है, ऐसे में जंकशन पर अधिक से अधिक पंखे लगाये जायें.
ट्रेनों के परिचालन पर दें विशेष ध्यान : जीएम ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रेनों के परिचालन पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सिगनल का निरीक्षण करें. निरीक्षण के बाद ही ट्रेनों का परिचालन कराएं. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के लेट होने के कारण ही यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस पर मिल कर काम करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement