Advertisement
सुजीत के नाम पर विश्वजीत को उठाया, थाने को महिलाओं ने घेरा
गया : पिपरा के विकास सिंह की हत्या के मामले में रविवार की रात भदवर (नंदई) थाने की पुलिस ने सुजीत कुमार के नाम पर देवचंदडीह गांव के विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को लेकर देवचंदडीह गांव की सैकड़ों महिलाओं ने भदवर थाने का घेराव रात से ही सोमवार की अहले सुबह […]
गया : पिपरा के विकास सिंह की हत्या के मामले में रविवार की रात भदवर (नंदई) थाने की पुलिस ने सुजीत कुमार के नाम पर देवचंदडीह गांव के विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना को लेकर देवचंदडीह गांव की सैकड़ों महिलाओं ने भदवर थाने का घेराव रात से ही सोमवार की अहले सुबह तक किया. विश्वजीत की चाची ने भदवर थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह को बताया कि 11 मई को विश्वजीत की बारात चतरा जिले के जांगी गांव में गयी थी. बरात 12 मई की सुबह लौटी थी. मांडर पर की घटना 12 मई की रात की है. उस रात अपनी दुल्हन के साथ विश्वजीत की पहली रात थी. फिर वह विकास सिंह की हत्या में कैसे शामिल हो सकता है.
उन्होंने थानाध्यक्ष को शादी से संबंधित कार्ड भी दिखाया और विश्वजीत को पुलिस हिरासत से मुक्त करने की बात कही. इस पर थानाध्यक्ष ने सिटी एसपी अवकाश कुमार से बातचीत की व उसे उसके मुक्त कर दिया गया.
दीवार फांद कर घर के अंदर घुसी पुलिस : विश्वजीत के परिजनों ने प्रभात खबर को बताया कि दीवार फांद कर उनके घर के अंदर भदवर थाने की पुलिस घुसी. घर में नवविवाहिता सहित कई महिलाएं थी. लेकिन, पुलिस ने नियमों को ताक पर रख कर कार्रवाई की.
निर्दोषों को जेल भेजने का प्रयास किया गया तो उसका विरोध होगा.
सवा घंटे के बाद किया नाम का खुलासा : विश्वजीत की गिरफ्तारी के संबंध में थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह ने बताया कि देवचंदडीह के रहनेवाले कुलदीप महतो के बेटे सुजीत कुमार को गिरफ्तार करने का निर्देश वरीय अधिकारियों से मिला था. इसी सूचना पर सुजीत कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. लेकिन, करीब सवा घंटा बाद परिजनों द्वारा बताया गया कि सुजीत का एक और नाम विश्वजीत कुमार है और उसके पिता का नाम श्यामसुंदर प्रसाद उर्फ राजदेव प्रसाद है. पूछताछ के बाद उसे थाने से रिहा कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement