गया : पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा. अब तक सिर्फ विकास के नाम पर वार्ड में खानापूर्ति की गयी है. लगभग मुहल्ले में लोगों को मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. ये बातें वार्ड 44 की प्रत्याशी सुनीता सहाय ने सोमवार को विभिन्न मुहल्लों में प्रचार के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में कई मुहल्लों में जलजमाव की समस्या के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. पहले के प्रतिनिधि ने अब तक निगम में अपने वार्ड की समस्या को धारदार तरीके से नहीं रख पाये.
इस कारण यहां लोगों को समस्याओं से छुटकारा नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों का साथ मिल रहा है. हमारी जीत होने के बाद लोगों को समस्या का समाधान के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. माड़नपुर, हनुमान नगर व खटकाचक में करोड़ों रुपये खर्च कर पाइपलाइन का विस्तार होने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. सोमवार को सुनीता श्रीमती सहाय ने घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.