गया: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होली पर्व में न केवल हुड़दंगियों पर, बल्कि आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए अशांति फैलाने वालों पर भी चुनाव हो जाने तक कड़ी नजर रखी जाये. ऐसे संदिग्धों पर हमेशा नजर रखें.
यह निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरुगन डी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने वालों व दोषियों पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने को अत्यंत ही गंभीरता से लिया जायेगा.
चुनाव की अवधि तक मोटर वाहन अधिनियम, दंड प्रक्रिया संहिता, बिहार संपत्ति विरुपण अधिनियम, पुलिस अधिनियम, लाउडस्पीकर अधिनियम आदि का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए संगत नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन सुनिश्चित करायें. आपराधिक घटना होने पर तत्काल नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए कार्यालय को सूचनाएं उपलब्ध करायें, ताकि ऐसी सूचनाओं से समय रहते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना को सूचना दी जा सके.