टिकारी/ कोंच: अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत कोंच थाना क्षेत्र के उसास-देवरा पंचायत के सरबहदा गांव के समीप रविवार की देर शाम मौलागंज से बरातियों को ले जा रही बस बिजली के तार की चपेट में आ गयी. इससे दो दर्जन से अधिक बराती घायल हो गये. इनमें चार-पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. इन्हें बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मौलागंज से बरात अरवल जिले के अमीनाबाद के लिए जा रही थी. इस दौरान बस की छत पर सवार लोग 11 केवीए बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गये और एक बराती घायल होकर नीचे गिर गया. इसके बाद देखते ही देखते पूरे बस में करंट प्रवाहित होने लगा.
जब तक बस पर सवार बराती कुछ समझ पाते, तब तक बिजली की चपेट में आकर और बराती गिरने लगे. जैसे ही इसकी खबर गांव के लोगों को मिली, तो बचाव के लिए लोग दौड़े. लोगों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क कर बिजली कटवायी. इसके बाद राहत का काम शुरू हुआ. घायलों को बस से उतार कर पास के नर्सिग होम में ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक, असलेमपुर पंचायत के मौलागंज के मो हकीम के पुत्र मो हासिम की बरात अरवल जिले के करपी प्रखंड के अमीनाबाद जा रही थी. बरात गांव से महज दो किलोमीटर दूर ही निकली थी कि सारी खुशी गम में तब्दील हो गयी.
टिकारी एसडीओ किशोर कुमार ने घटनास्थल पर एंबुलेंस व कोंच तथा मऊ पुलिस को भेजा है. एसडीओ पीएचसी कोंच में कैंप किये हुए हैं. एक एंबुलेंस को पहुंचने के कारण स्थानीय लोग काफी उग्र थे. एसडीओ ने बताया कि टिकारी से भी एंबुलेंस भेजा गया है. गंभीर रूप से घायल मुमताज,जागीर, पप्पू, रंजीत, मुस्ताक, सदाम को पीएचसी कोंच लाया गया. एसडीओ ने बताया कि इसमें दो को गया रेफर कर दिया गया. इसके अलावा शमशाद, हाकिम सुदामा, गुड्डू इत्यादि घायल हैं.