गया: प्रथम चितरंजन सिन्हा मेमोरियल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को गांधी मैदान इंडोर स्टेडियम में हुआ.
पुरुष सिंगल में राजकुमार अग्रवाल ने मनीष सिन्हा को, वेटरन डबल्स में किशोर व राजकुमार अग्रवाल ने राजी शम्सीव खालिद अहमद को, बालिका वर्ग के सिंगल वर्ग में शिविका गुप्ता ने दिव्या को, सब जूनियर बालक वर्ग में शुभम सिंह ने विशाल सिजुआर, वेटरन सिंगल में राजू कुमार अग्रवाल ने खालिद अहमद को हराया.
मिक्स डबल्स में राजू कुमार अग्रवाल व वीना ने डॉ पंकज और शिविका गुप्ता को पराजित किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार और मगध प्रमंडल आयुक्त आरके खंडेलवाल मौजूद थे. प्रतियोगिता के अंत में खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरित किया गया.