Advertisement
मगध के जिलों में बनेंगे स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप
ग्रुप में शामिल होंगे 50 कमांडो दीपेश गया :आइपीएस राजेश कुमार ने सोमवार की सुबह मगध रेंज डीआइजी का पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करते ही कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कई अहम निर्देश देते हुए उन्हें सख्ती से लागू करने को कहा. उन्होंने कहा है कि दस दिनों के भीतर सारे निर्देश […]
ग्रुप में शामिल होंगे 50 कमांडो
दीपेश
गया :आइपीएस राजेश कुमार ने सोमवार की सुबह मगध रेंज डीआइजी का पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करते ही कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कई अहम निर्देश देते हुए उन्हें सख्ती से लागू करने को कहा. उन्होंने कहा है कि दस दिनों के भीतर सारे निर्देश प्रभावी हो जाने चाहिए.
साथ ही उसकी रिपोर्ट भी उन तक समय रहते पहुंच जानी चाहिए.उन्होंने बताया कि प्लान ऑफ एक्शन के तहत कई निर्णय लिये गये हैं. सबसे पहले तय किया गया है कि अपराध पर काबू पाने के लिए मगध रेंज के सभी जिलों में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) तैयार किया जायेगा. उस ग्रुप में 50 तेज तर्रार कमांडो को शामिल किया जाये. यही ग्रुप जिले में होने वाले अपराधों की छानबीन करते हुए अपराधियों को पकड़ने का काम करेगा. साथ ही विकट परिस्थिति में यह ग्रुप मोरचा संभालेगा.
हर थाने में होगा विजिटर रजिस्टर : उन्होंने कहा कि मगध रेंज के सभी थानों में तत्काल प्रभाव से एक विजिटर रजिस्टर रखा जाये. उस विजिटर रजिस्टर पर थाने में आनेवाले हर शख्स का नाम व पते की इंट्री की जाये. साथ ही उनके आने के उद्देश्य का उल्लेख भी किया जाये. इसके अलावा रजिस्टर पर यह दर्ज हो कि पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गयी. उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि फरियादियों की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से सनहा दर्ज किया जाये और उसे उसकी परची दी जाये.
हर अनुमंडल के 40 खूंखार अपराधियों की सूची होगी तैयार: उन्होंने हर अनुमंडल स्तर पर 40 खूंखार अपराधियों की सूची तैयार करने को कहा. इन 40 में से 20 अपराधी वे होंगे जो जेल में बंद हैं व शेष 20 वे होंगे, जो फरार हैं या फिर जमानत पर चल रहे हैं. यह सूची बनाने का उद्देश्य क्षेत्र में होनेवाले अपराध में उनकी या उनके गिरोह के अन्य अपराधियों की संलिप्तता का पता लगाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement