बिना दूल्हे व उसके पिता के लड़की का गौना कराने पहुंचे थे बराती
दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश में जुटी है पुलिस
खिजरसराय : खिजरसराय प्रखंड के अइमा पंचायत के पंडित बिगहा गांव में लड़के का गौना करा लड़की की विदाई के लिए पहुंचे बरातियों को गांववालों ने बंधक बना लिया. बेलागंज थाना क्षेत्र के कोरमथु पंचायत के धरारा गांव के देवनंदन यादव के पुत्र विकास कुमार की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी, जिसका गौना कराने बराती रविवार को पंडित बिगहा गांव पहुंचे. लेकिन, लड़का और उसके पिता के नहीं आने की सूचना पर लड़की पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये और रामरूप यादव, प्रकाश कुमार, लाल बाबू यादव, अवधेश यादव, रंजीत यादव, आजाद कुमार यादव, नंदन कुमार सहित अन्य को बंधक बना लिया. सोमवार की सुबह तक जब लड़की विदा होकर नहीं गयी, तो धरारा के बजरंगी यादव ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. इसके बाद खिजरसराय थाना की पुलिस ने दल-बल के साथ पहुंच कर लड़की, उसके परिजन और बरातियों को मुक्त करा कर थाना ले आयी. विकास कुमार रेलवे पुलिस में कार्यरत है.
पारिवार के लोगों का कहना है कि पूर्व में भी लड़का और उसके परिजनों ने लड़की को ले जाने से इनकार कर दिया था, जिसकी सूचना मेन थाना में दी गयी थी और पंचायती भी हुई थी. लड़का पक्ष के लोगों का कहना था कि लोटा और रूमाल पर भी समाज की रीतियोें के अनुसार लड़की की विदाई होती है. खिजरसराय थाना की पुलिस दोनों पक्षो में समझौता कराने की कोशिश में जुटी है.