गया: औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों गुरुआ, इमामगंज व टिकारी के निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक बलराम कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को परिसदन के सभा कक्ष में वीएसटी, वीवीटी, एसएसटी, फ्लाइंग एसक्वायर्ड आदि व्यय कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई.
इसमें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले व्यय पर अंकुश लगाने व चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए कई निर्देश पदाधिकारियों को दिये गये.
वीडियोग्राफी करने वाले कर्मियों को अपने कार्य में तेजी लाने व प्रत्याशियों द्वारा प्रयोग किये गये वाहन व अन्य गतिविधियों की वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया. साथ ही, समय-समय पर वीडियो सर्विलांस टीम को अपने क्षेत्र भ्रमण करने का आदेश दिया गया. जरूरत पड़ने पर पर्यवेक्षक के मोबाइल नंबर-9471004657 व अन्य निर्वाचन व्यय पदाधिकारियों से संपर्क करने का आग्रह किया गया.