मानपुर : गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर मंझौली गांव के पास शनिवार की दोपहर बदमाशों ने टाटा सूमो गोल्ड पर सवार लोगों के साथ मारपीट कर सूमो वाहन को लेकर फरार हो गये. इसकी जानकारी होते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा व टनकुप्पा थाने की पुलिस कार्रवाई करते हुए सूमो को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इगुना गांव से क्षतिग्रस्त हालत में बरामद कर लिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सूमो लेकर भागनेवाले बदमाशों की पहचान में जुटी है.
वाहन मालिक बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, मंझौली के पास टाटा सूमो चालक व ऑटो चालक से विवाद हुआ था. ऑटो चालक व उनके साथी सूमो वाहन को अपने कब्जे में लेकर इगुना की ओर चले गये थे. पता चला है कि ऑटो व सूमो में टक्कर हो गयी थी. वाहन को ले जाने के क्रम में एक बिजली के पोल से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया था.