बुद्ध जयंती समारोह को लेकर पंचशील पताखों से महाबोधि मंदिर परिसर को सजाने का काम शुरू
Advertisement
बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए कालचक्र मैदान में सोने व खाने की व्यवस्था
बुद्ध जयंती समारोह को लेकर पंचशील पताखों से महाबोधि मंदिर परिसर को सजाने का काम शुरू श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, सुरक्षा व स्टेशन से बोधगया तक नि:शुल्क बस सेवा की सुविधा बोधगया : भगवान बुद्ध के 2561वीं जयंती समारोह को लेकर बोधगया में चहल-पहल बढ़ने लगी है. बुधवार को आयोजित जयंती समारोह के अवसर पर […]
श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, सुरक्षा व स्टेशन से बोधगया तक नि:शुल्क बस सेवा की सुविधा
बोधगया : भगवान बुद्ध के 2561वीं जयंती समारोह को लेकर बोधगया में चहल-पहल बढ़ने लगी है. बुधवार को आयोजित जयंती समारोह के अवसर पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे.
समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से आनेवाले बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति व जिला प्रशासन द्वारा कालचक्र मैदान में सोने व खाने की व्यवस्था की जा रही है. यहां टेंट लगा कर करीब चार हजार लोगों के सोने व आराम करने की सुविधा बहाल की जा रही है. साथ ही, जयंती समारोह में आनेवाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कालचक्र मैदान में ही भोजन परोसा जायेगा. गरमी को देखते हुए पानी व शरबत की भी व्यवस्था की जायेगी. बीटीएमसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी नौ व 10 मई को गया स्टेशन से बोधगया तक के लिए दो वातानुकूलित बसों को चलाया जायेगा. इसके लिए यात्रियों को कोई किराया नहीं देना होगा.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उक्त दो दिनों तक रात के 11 बजे तक महाबोधि मंदिर खुला रखा जायेगा. मंदिर परिसर में मेडिटेशन करनेवालों को भी विशेष पास बना कर मेडिटेशन करने की सुविधा दी जायेगी. हालांकि, डीएम कुमार रवि ने पहले ही बैठक कर बोधगया में साफ-सफाई, बिजली व पानी की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है. जयंती समारोह को लेकर बीटीएमसी द्वारा महाबोधि मंदिर परिसर को पंचशील पताखों से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है. विभिन्न रंगों के लाइट लगाये जा रहे हैं. जयंती समारोह में आनेवाले बौद्ध श्रद्धालुओं को लेकर बोधगया में फुटपाथ पर माला-फोटो व अन्य पूजन सामग्री बेचनेवाले दुकानदारों में भी उत्साह देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement