22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरघाटी से 7 वाहन लुटेरे गिरफ्तार, 5 बाइकें बरामद

ट्रक लूट में दो पहले भी जा चुके हैं जेल गया : शेरघाटी से पुलिस ने गुरुवार की देर रात सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के वक्त ये सभी लूट की किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पता चला है कि ये वाहनोें की लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम […]

ट्रक लूट में दो पहले
भी जा चुके हैं जेल
गया : शेरघाटी से पुलिस ने गुरुवार की देर रात सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के वक्त ये सभी लूट की किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पता चला है कि ये वाहनोें की लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गये अपराधियों के पास से पांच बाइकें बरामद हुईं हैं. इनमें दो लूटी हुई बाइकें हैं. अन्य तीन के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
पुलिस ने बताया है कि पकड़े गये वाहन लुटेरों के पास से दो कट्टे, 10 कारतूस, चार मोबाइल फोन व लूटी गयी एक गाड़ी के कागजात बरामद किये गये हैं. पकड़े गये आरोपितों में दो एनएच-दो पर ट्रक हाइजैक कर लूटने के आरोप में पहले भी जेल जा चुके हैं. शुक्रवार की दोपहर एसएसपी गरिमा मलिक ने एक प्रेस कॉन्फरेंस कर बताया कि उन्हें कहीं से सूचना मिली थी कि शेरघाटी थाना क्षेत्र में गोपालपुर के निकट कुछ लोग लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना तत्काल शेरघाटी थानाध्यक्ष व सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) मंजीत सिंह श्योराण को दी गयी. इन अफसरों ने अपनी टीम के साथ गोपालपुर क्षेत्र में अपना जाल बिछाया व वाहन लुटेरों को धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने लूटी हुई दो बाइकें भी बरामद की है.
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों में एक को छोड़ बाकी सभी गया के ही रहनेवाले हैं. इनमें शेरघाटी अमीनाबाद का रहनेवाला रिजवान, फतेहपुर थाना क्षेत्र के पतवास गांव का कमलेश मांझी, बोधगया थाना क्षेत्र के गंगाबिगहा गांव का जुनैद खान, बोधगया थाना क्षेत्र के गाफा खुर्द गांव का तुलसी मांझी, जितेंद्र साव व धनवा गांव का प्रमोद पासवान भी शामिल है. एक आरोपित, जिसका नाम इमरान बताया गया है, झारखंड के चतरा जिले के जोरी थाना इलाके में स्थित केतारीबाग का रहनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें