31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के बाद हाथ-मुंह बांध छोड़ देते थे सड़क किनारे

रात के अंधेरे में घटना को देते थे अंजाम गया : शेरघाटी से पुलिस ने एनएच लुटेरा गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपितों के पास से काफी संख्या में हथियार बरामद किये गये हैं. शुक्रवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पकड़े गये अपराधी आपस […]

रात के अंधेरे में घटना को देते थे अंजाम
गया : शेरघाटी से पुलिस ने एनएच लुटेरा गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपितों के पास से काफी संख्या में हथियार बरामद किये गये हैं. शुक्रवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पकड़े गये अपराधी आपस में बातचीत कर एक स्थान पर एकत्रित होते थे व रात के अंधेरे में सड़क से गुजरनेवाले बाइक सवारों को हथियार के बल पर रुकवा कर उनके हाथ-पैर व मुंह बांध कर रोड के किनारे घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर छोड़ देते थे. साथ ही मोटरसाइकिल, रुपये व मोबाइल छीन कर भाग जाते थे.
गिरोह का शार्प शूटर दोनों पैरों से नि: शक्त: पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रमोद पासवान काफी शातिर अपराधी है. उसे देख कर आम आदमी सोच भी नहीं सकता है कि वह इतना दुस्साहस भरा काम भी कर सकता है.
प्रमोद पासवान दोनों पैरों से लाचार है. वह किसी तरह घसीट-घसीट कर चलता है. इसके बावजूद वह गिरोह का अहम सदस्य है. एसएसपी ने बताया कि प्रमोद पासवान गिरोह का शार्प शूटर है. गिरोह चलाने का काम रिजवान व कमलेश मांझी करते हैं. पकड़े गये सभी आरोपितों के विरुद्ध आधा दर्जन लूट के मामले दर्ज हैं.
बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपराधी अपना ठिकाना बदल कर शेरघाटी को अपनी शरणस्थली बना कर आराम से रहते हैं. किसी को कोई शक भी नहीं होता है. गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर बैंक लूट के साथ कई अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त 11 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. तीन दिन पहले पुलिस ने चार अंतरराज्यीय बैंक लुटेरों को पकड़ा था. इसके बाद शुक्रवार को क्षेत्र की पुलिस ने सात अपराधियों का पकड़ा. पकड़े गये सातों अपराधी बाइक व ट्रक लूटते थे. झारखंड व बिहार का बाॅर्डर एरिया व नेशनल हाइवे के तहत आनेवाला शेरघाटी क्षेत्र अपराधियों के लिए पनाहगाह बन गया है.
झारखंड व बिहार के किसी भी जिले में अपराध कर अपराधी बीते कुछ दिनों से इसी क्षेत्र में अपना ठिकाना बना रहे हैं. पुलिस विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी वजह शेरघाटी से किसी भी क्षेत्र के लिए यातायात का संसाधन का आसानी से मिलना है. अपराधी पुलिस की गतिविधियाें काे भांप आसानी से इलाका छोड़ देते हैं और आवासन भी बना लेते हैं. साथ ही अपराध के लिए भी निकल पड़ते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें