28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

बिसनपुर व बालासोत के पास हुआ हादसा बांकेबाजार : शेरघाटी -इमामगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात हुई अलग–अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, पहली घटना बांकेबाजार थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव के पास हुई. इसमें बाइकसवार दो लोग गंभीर […]

बिसनपुर व बालासोत के पास हुआ हादसा
बांकेबाजार : शेरघाटी -इमामगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात हुई अलग–अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, पहली घटना बांकेबाजार थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव के पास हुई. इसमें बाइकसवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गुरुआ थाना क्षेत्र के गुलनी गांव के गुड्डू कुमार व नवनीत कुमार दोनों बाइक से बांकेबाजार प्रखंड के मोनेयां गांव अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे.
बिसनपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो को ओवरटेक कर रही दूसरी बाइक की चपेट में ये दोनों आ गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना बालासोत गांव के पास हुई. इसमें शेरघाटी थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव निवासी रवींद्र सिंह, सोहराई मांझी व उनके पुत्र बड़कू मांझी बांकेेधाम शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे. बालासोत गांव के पास इन लोगों की बाइक में पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. इससे तीनों गिर गये. पीछे से बरात लेकर आ रही मैजिक की चपेट में सोहराई मांझी आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. रवींद्र सिंह व बड़कू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये.
रोशनगंज थाने के एएसआइ मोहन कुमार झा ने बताया कि साेहराई के शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया. दोनों घायल का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में किया जा रहा है. इस मामले में सोहराई मांझी के पुत्र प्रवेश मांझी द्वारा अज्ञात लाल रंग की मैजिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें