28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवा दो घंटे लेट पहुंचे केंद्रीय मंत्री

रेलवे अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत गया : गया जंकशन पर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करने गुरुवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पहुंचे. श्री सिन्हा को दोपहर 12 बज कर 15 मिनट पर पहुंचना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मंत्री का सैलून दो बजकर 27 मिनट कर गया जंकशन पहुंचा. स्वागत-सत्कार के 10 मिनट के […]

रेलवे अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत
गया : गया जंकशन पर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करने गुरुवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पहुंचे. श्री सिन्हा को दोपहर 12 बज कर 15 मिनट पर पहुंचना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
मंत्री का सैलून दो बजकर 27 मिनट कर गया जंकशन पहुंचा. स्वागत-सत्कार के 10 मिनट के बाद इन योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) किशोर कुमार ने गया जंकशन को तीन बार निरीक्षण किया. रेलवे अधिकारियों को अपने-अपने काम पर ध्यान देने काे कहा. डीआरएम ने मंत्री के आने से पहले हर रेलवे अधिकारी व कर्मचारी को अपने-अपने जगहों पर तैनात रहने की बात कही. उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एक दूसरे की गतिविधि बताने की बात कही.
मंच व प्लेटफॉर्मों का तीन बार किया निरीक्षण : डीआरएम किशोर कुमार ने तीन बार मंच का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तैनात जवानों को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो, तो तुरंत बताएं. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर रेलवे अधिकारियों को चोरों तरफ से तैनात कर दिया गया था, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो.
स्वागत में शामिल हुए अधिकारी व नेता: रेल राज्यमंत्री गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सैलून से उतरे. इस दौरान रेलवे बोर्ड के अभियंता सदस्य आदित्य कुमार मित्तल, महाप्रबंधक डीके गायेन, डीआरएम किशोर कुमार, दानापुर के डीआरएम रमेश कुमार झा व एरिया मैनेजर संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने फूल-माला पहना कर स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें