खिजरसराय: गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के संत थॉमस उच्च विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा के दौरान छात्रओं से तीन-तीन सौ रुपये मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार को हिंदी की परीक्षा के दौरान छात्राओं से कहा गया कि पटना से आने वाली टीम को मैनेज करना है. इसलिए बुधवार को संस्कृत की परीक्षा के समय सभी छात्रओं को तीन-तीन सौ रुपये लेकर आना होगा. ऐसा न करने पर परीक्षा से निष्कासित करने की धमकी दी गयी.
रुपये मांगे जाने की जानकारी मिलने के बाद छात्रओं के अभिभावक आक्रोशित हो गये और स्कूल में आकर हंगामा करने लगे. अभिभावकों ने इसकी जानकारी नीमचक बथानी एसडीओ अशोक कुमार को दी. इसके बाद भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय शर्मा परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और छात्रओं से बातचीत की. छात्राओं ने तीन-तीन रुपये मांगे जाने की बात कही.
कुछ छात्राओं ने रुपये देने की बात भी कही. परीक्षार्थी सिम्पी कुमारी, बिंदु कुमारी, सुशीला व कौशल्या ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर रुपये लाने की धमकी केंद्राधीक्षक व वीक्षकों की मदद से दी जा रही थी. संजय शर्मा ने केंद्राधीक्षक, बीइओ हरेकृष्ण झा व स्टैटिक मजिस्ट्रेट सुखदेव मेहता को जमकर फटकार लगायी. इस मामले में केंद्राधीक्षक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका संदेश के घेरे में है. भूमि सुधार उप समाहर्ता ने इस मामले की जांच रिपोर्ट एसडीओ को भेज दी है. बीइओ हरेकृष्ण झा से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गयी. लेकिन, उनका मोबाइल बंद था. एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि रिपोर्ट देखने के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी सूरत में दोषियों को नहीं बख्शा जायेगा.