22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्य सचदेवा हत्याकांड अगली सुनवाई तीन मई को

गवाही के दौरान बिंदी यादव, रॉकी यादव, टेनी यादव व राजेश कुमार कोर्ट में रहे उपस्थित गया : आदित्य सचदेवा हत्याकांड में गुरुवार को गवाही के दौरान अदालत में आरोपित बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव, राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव, टेनी यादव व राजेश कुमार मौजूद थे. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम सुरेश […]

गवाही के दौरान बिंदी यादव, रॉकी यादव, टेनी यादव व राजेश कुमार कोर्ट में रहे उपस्थित

गया : आदित्य सचदेवा हत्याकांड में गुरुवार को गवाही के दौरान अदालत में आरोपित बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव, राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव, टेनी यादव व राजेश कुमार मौजूद थे.
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम सुरेश प्रसाद मिश्रा की अदालत में रामपुर थाना कांड संख्या 130/16 में सिटी एसपी के बॉडीगार्ड नाैशाद आलम, वरीय वैज्ञानिक सहायक विनाेद कुमार पाल व विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ राम प्रपन्न ओझा की गवाही हुई. विनाेद कुमार पाल ने अपनी गवाही में कहा कि वह विधि विज्ञान प्रयाेगशाला में वरीय वैज्ञानिक सहायक के पद पर हैं. प्रयाेगशाला के निदेशक के आदेश पर वह रामपुर में घटनास्थल पर टीम के साथ गये थे.
घटनास्थल के निरीक्षण के बाद प्राथमिक रिपोर्ट उन्होंने ही तैयार की थी. श्री पाल ने अपनी गवाही में कहा कि घटनास्थल व दोनों गाड़ियों (स्विफ्ट, रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-02 एसी 2699 व लैंडराेवर, रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 01-टीइएलपी ए 4-7063) का मुआयना किया. स्विफ्ट के पिछले हिस्से के शीशे में छेद था. श्री आेझा ने अपनी गवाही में कहा कि 8 मई 2016 काे वह विधि विज्ञान प्रयाेगशाला में एसएसए के पद पर थे. निदेशक एफएसएल ने टीम गठित की थी. इसमें तीन सदस्य थे. यह रिपाेर्ट विनाेद कुमार पाल ने उनके सामने तैयार की थी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता सत्यनारायण सिंह द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह बैलिस्टिक विशेषज्ञ हैं और उन्होंने एनआइसीएफ से प्रशिक्षण लिया है. उन्होंने कहा कि सिटी एसपी के आदेश पर उन्हें अधिकृत किया गया था. अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजन सरताज अली खान ने गवाही करायी. वहीं, बचाव पक्ष की ओर अधिवक्ता सत्यनारायण सिंह, पूर्व सचिव अनिल कुमार, साैकत अली खान ने बहस की. इस मामले की अगली सुनवाई तीन मई को निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें