तितमो प्राथमिक विद्यालय में प्रमुख ने पायी गड़बड़ी
Advertisement
रजिस्टर में 179, स्कूल में सिर्फ 40 छात्र थे मौजूद, जांच में खुलासा
तितमो प्राथमिक विद्यालय में प्रमुख ने पायी गड़बड़ी अतरी : अतरी प्रमुख नवल किशोर सिंह, उपप्रमुख खुर्शीद अंसारी, पंचायत समिति की सदस्य सुनीता देवी व सीता देवी ने प्राथमिक विद्यालय, तितमो व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय में 179 छात्रों के नाम रजिस्टर में दर्ज हैं. वहीं, स्कूल […]
अतरी : अतरी प्रमुख नवल किशोर सिंह, उपप्रमुख खुर्शीद अंसारी, पंचायत समिति की सदस्य सुनीता देवी व सीता देवी ने प्राथमिक विद्यालय, तितमो व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय में 179 छात्रों के नाम रजिस्टर में दर्ज हैं. वहीं, स्कूल की तरफ से कहा गया कि 73 छात्र स्कूल में मौजूद हैं, लेकिन महज 40 छात्र ही स्कूल में थे. निरीक्षण में यह भी पता चला कि स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद है, जबकि 13 अप्रैल को ही चार क्विंटल चावल का उठाव हुआ था. पूछताछ करने पर स्कूल के शिक्षक नीरज सिंह व सरिता कुमारी ने बताया कि चावल उठाव व मध्याह्न भोजन पंजी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार बंद : निरीक्षण के दौरान तितमो के आंगनबाड़ी केंद्र (कोड संख्या-67) में पोषाहार बंद पाया गया. केंद्र में महज 19 बच्चे उपस्थित थे.
सेविका वीणा कुमारी व सहायिका सहभूजा कुमारी बिना यूनिफॉर्म ही ड्यूटी में थीं. महमदपुर के आंगनबाड़ी केंद्र (कोड संख्या-39) में भी पोषाहार बंद था. केंद्र में पांच बच्चे ही उपस्थित थे. सहायिका उषा देवी ने बताया कि यहां बच्चों का रजिस्टर मेंटेन नहीं होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement