गया : बिहार के गया जिले के ग्रामीण कार्य विभाग के एक कनीय अभियंता को निगरानी ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक कनीय अभियंता नवलेश कुमार 40 हजार रुपये नकद रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है. कनीय अभियंता का नाम नवलेश बताया जा रहा है. निगरानी विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक विभाग को यह शिकायत मिली थी कि नवलेश फाइल को आगे बढ़ाने से लेकर उस पर हस्ताक्षर करने तक के रिश्वत लेता है.विभाग ने इस शिकायत की अपने स्तर से जांच करायी. जांच सही पाये जाने के बाद निगरानी विभाग ने एक विशेष टीम बनाया और कनीय अभियंता के आवास पर पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों की मानें तो कनीय अभियंता से काफी लोग नाराज थे. ठेकेदारों ने कई बार कनीय अभियंता को सावधान भी किया था, कईपीड़ितों नेनिगरानीकोअपनीशिकायत में बताया था किगिरफ्तारइंजीनियर कभी भी बना पैसे का कोई कामनहीं करता था, यहां तक कि कनीय अभियंता बिनारिश्वत लिए में पानी तक पीना पसंद नहीं करता था. नवलेश के बारे में कई बार निगरानी को शिकायत मिल चुकी थी. इस बार की शिकायत के बाद विभाग ने कार्रवाई की और घूसखोर कनीय अभियंता को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-
PHED के इंजीनियर व क्लर्क कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ चल रहे मामले को कमजोर करने ले रहे थे रिश्वत, गिरफ्तार