31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार विकास दूत को चुनेंगे अपना प्रतिनिधि

संकल्प. प्रभात खबर के चौपाल में मतदाताओं ने रखी बात गया/मानपुर : इस बार विकास दूत को चुनने का संकल्प लोगों ने बुधवार को मानपुर पटवा टोली के दुर्गा स्थान में प्रभात खबर द्वारा आयोजित चौपाल में लिया. लोगों का कहना था कि इस बार किसी तरह का समझौता न कर विकास करने वाले प्रत्याशियों […]

संकल्प. प्रभात खबर के चौपाल में मतदाताओं ने रखी बात

गया/मानपुर : इस बार विकास दूत को चुनने का संकल्प लोगों ने बुधवार को मानपुर पटवा टोली के दुर्गा स्थान में प्रभात खबर द्वारा आयोजित चौपाल में लिया. लोगों का कहना था कि इस बार किसी तरह का समझौता न कर विकास करने वाले प्रत्याशियों को ही अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. वार्ड 48 के दीपक स्वर्णकार चौपाल में कहते हैं कि हमारे वार्ड में किसी तरह का काम नहीं कराया गया है. नली-गली की साफ-सफाई नहीं करायी जाती है.
वार्ड 51 के मनोज बहादुर ने कहा कि यहां पर नगर निगम से सारी योजनाएं दी गयी हैं. जरूरत महसूस होने से पहले काम पूरा कर दिया गया है. वार्ड 48 के महेंद्र चौधरी कहते हैं कि बड़े लोगों को बीपीएल योजना का लाभ दिया गया. नाला आधा अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है. वार्ड 49 के ढालचंद प्रसाद ने कहा कि मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है.
फॉगिंग की व्यवस्था समय-समय पर करनी चाहिए. वार्ड 48 की पाचो देवी ने कहा कि अब तक हमें राशन कार्ड तक नहीं दिया गया है. गली-नाली की स्थिति बदतर है. वार्ड 47 के लक्ष्मी चंद ने कहा कि नाली निर्माण पांच साल में नहीं हो सका. पीने का पानी जुटाने के लिए लोग सुबह से ही परेशान रहते हैं. वार्ड 49 के पप्पू कुमार ने कहा कि वार्ड में डीलर किसी को अनाज नहीं देता है. बाजार में कालाबाजारी करता है. पार्षद द्वारा वार्ड में विकास योजनाओं को पूरा कराया गया है.
वार्ड 49 के सोना देवी ने कहा कि लाइट लगा दिया गया है. नाली सफाई पर कम ध्यान दिया जाता है. वार्ड 48 के हरिओम प्रसाद ने कहा कि नाली सफाई के लिए लोग परेशान रहते हैं. सूर्यपोखरा आदि क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा रहता है. वार्ड 49 के राकेश कुमार ने कहा कि नाली व रोड का निर्माण कराया गया है. वार्ड में एक बालिका स्कूल की जरूरत है. वार्ड 49 के जय बाबा ने कहा कि ने कहा कि वार्ड में अच्छा काम किया गया है. हमारे यहां पार्षद काम करनेवाला ही चाहिए.
वार्ड 48 के सुनील साव का कहना है कि वह पार्षद के काम से संतुष्ट नहीं हैं. वार्ड 49 के विगन यादव ने कहा कि पार्षद को हर किसी पर ध्यान रखनेवाला होना चाहिए. हमें अब तक आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है. वार्ड 47 के मोहम्मद सैफुद्दीन ने कहा कि कोई काम नहीं हुआ है. पानी की समस्या दूर करने के लिए अंतिम समय में काम शुरू किया गया है. वार्ड 49 के सीताराम ने कहा कि वार्ड में पानी के लिए कई जगह पर मिनी जलापूर्ति केंद्र लगाने का काम अंतिम चरण में है.
वार्ड 47 के टिंकू गिरी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी कालीचरण का मुहल्ला होने के बाद भी कोई काम नहीं कराया गया. विकास करनेवाले को ही इस बार वोट मिलेगा. वार्ड 48 के आेम नारायण राम ने कहा कि साफ-सफाई सिर्फ छठ पर्व में करायी जाती है. वार्ड 49 की रेशमी देवी ने कहा कि जनवितरण दुकानदार राशन केरोसिन देने में कोताही बरतते हैं. इस दुकानदार को हर हाल में हटा दिया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें