Advertisement
विधायक पर फायरिंग, प्रभारी थानाध्यक्ष व एएसआइ सस्पेंड
गया : बेलागंज के राजद विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ सुरेंद्र यादव पर रविवार की देर रात उनके निर्वाचन क्षेत्र बेलागंज में ही जानलेवा हमला किया गया. एक शादी समारोह में शरीक होने जाते वक्त अपराधियों ने विधायक की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान श्री यादव के सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए […]
गया : बेलागंज के राजद विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ सुरेंद्र यादव पर रविवार की देर रात उनके निर्वाचन क्षेत्र बेलागंज में ही जानलेवा हमला किया गया. एक शादी समारोह में शरीक होने जाते वक्त अपराधियों ने विधायक की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान श्री यादव के सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और ड्राइवर की सूझ-बूझ से उन्हें सुरक्षित वहां से निकाला गया. इधर, संबंधित मामले में सोमवार की देर शाम एसएसपी गरिमा मलिक ने बेलागंज के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवचरण पासवान व एक एएसआइ को निलंबित कर दिया. राजद विधायक ने बताया कि वह रविवार की शाम शादी के आमंत्रण की लंबी फेहरिस्त के साथ अपने क्षेत्र बेलागंज में निकले. चूड़ीहारा गांव में शादी समारोह में शरीक होकर रात करीब 11 बजे सिमरा गांव जा रहे थे.
इस बीच, श्रीपुर-बराबर जानेवाले मार्ग पर पेड़ की एक टहनी काट कर रास्ता अवरोध किया गया था. टहनी के पास उनकी गाड़ी पहुंची, तो घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने उनके वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की.
इस बीच, विधायक का ड्राइवर कार को तेजी से बैक गियर में पीछे की ओर ले जाने लगा. सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई देख अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गये. वहीं, विधायक ने मौके से ही एसएसपी गरिमा मलिक, एएसपी बलिराम चौधरी व डीएसपी सतीश कुमार को फोन कर घटना की सूचना दी. इस पर एएसपी व डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने घटना की जानकारी ली. सोमवार की सुबह विधायक ने एसएसपी, एएसपी व डीएसपी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ बेलागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया. इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
श्रीपुर-बराबर जानेवाले रास्ते पर पेड़ की टहनी गिरा कर रोका रास्ता, हमले में बाल-बाल बचे
रविवार की देर रात अपने क्षेत्र में एक शादी समारोह में शरीक होने जा रहे थे डॉ सुरेंद्र यादव
हत्या करने की थी साजिश : विधायक
गया : विधायक सुरेंद्र ने कहा है कि रविवार की देर रात बेलागंज के श्रीपुर-बराबर मार्ग पर अपराधियों द्वारा उनके वाहन पर की गयी ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. उनका कहना है कि उनकी हत्या करने की साजिश रची गयी थी, जिसमें वह बाल-बाल बच निकले. गनीमत रही कि न तो उन्हें, न ही सुरक्षा कर्मियों व न ही उनके ड्राइवर को ही गोली लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement