गया : बिहार के गया जिले के राजद विधायक सुरेंद्र यादव पर हुए जानलेवा हमला मामले में बेलागंज थाना प्रभारी सिकंदर पासवान को निलंबित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गश्ती दल के एएसआइ अवधेश राम को भी निलंबित कर दिया गया है. सुरेंद्र यादव बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक हैं. जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र यादव एक शादी समारोह में शामिल होने अपने क्षेत्र बेलागंज जा रहे थे. रास्ते में कुछ आपराधिक तत्वों ने पेड़ काटकर गिरा दिया और उनका रास्ता रोक दिया.
रास्ता बाधित देखकर जब, विधायक ने गाड़ी रोकी, तो अपराधियों ने विधायक पर फायरिंग की और हमला बोल दिया. घटना विधानसभा क्षेत्र के बेलागंज के तेतरी गांव की बतायी जा रही है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, इस मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी सुरेंद्र यादव पर हमले होते रहे हैं. विधायक ने मीडिया को बताया है कि अपराधी कोई सड़क लुटेरे नहीं थे. वह जान से मारने की साजिश थी, इसलिए उन्होंने फायरिंग की.