35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरारू-कोंच की सीडीपीओ को घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार

काेंच : गया जिले के गुरारू में पदस्थापित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीआे) सविता कुमारी काे शनिवार को निगरानी की टीम ने घूस के 30 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों दबोच लिया. गिरफ्तारी के समय सीडीपीआे अपने कोंच स्थित कार्यालय में थी. सेवा विस्तार के लिए एक पर्यवेक्षिका से उक्त राशि बतौर रिश्वत ली […]

काेंच : गया जिले के गुरारू में पदस्थापित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीआे) सविता कुमारी काे शनिवार को निगरानी की टीम ने घूस के 30 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों दबोच लिया. गिरफ्तारी के समय सीडीपीआे अपने कोंच स्थित कार्यालय में थी.

सेवा विस्तार के लिए एक पर्यवेक्षिका से उक्त राशि बतौर रिश्वत ली थी. जानकारी के मुताबिक, सीडीपीआे के पास गुरारू के अलावा कोंच प्रखंड का भी प्रभार था. सीडीपीओ पर गुरारू की एलएस (पर्यवेक्षिका) गजाला शाहिन से घूस मांगने का आरोप है. गजाला काेंच प्रखंड की छह पंचायताें के प्रभार में हैं व उनका अनुबंध 31 मार्च, 2017 काे समाप्त हाेनेवाला था. आरोप है कि सीडीपीओ ने सेवा विस्तार के लिए घूस की मांग की. निगरानी को सीडीपीआे के बैग से 30 हजार रुपये मिले हैं. इसके बाद नोटों के नंबरों का मिलान किया गया आैर टीम उन्हें गिरफ्तार कर पटना रवाना हाे गयी. शिकायतकर्ता गजाला शाहिन काे भी पटना ले जाया गया है. उनके बयान पर निगरानी में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पता चला है कि 31 मार्च, 2017 काे अनुबंध समाप्त होने के पहले 10 मार्च काे गजाला के सेवा विस्तार (रिन्यूअल) के लिए सीडीपीआे ने रिश्वत की डिमांड की.

इसके बाद 23 मार्च काे गजाला ने निगरानी में इसकी शिकायत दर्ज करायी. निगरानी की टीम ने इस बारे में पड़ताल करने के बाद धावा दल का गठन किया और केमिकल लगे रुपये गजाला काे बताैर घूस देने के लिए दिये गये. शनिवार यानी 22 अप्रैल को गजाला काेंच कार्यालय में जाकर सीडीपीआे काे रुपये देकर बाहर आयीं, तो निगरानी की टीम कार्यालय में पहुंची. सीडीपीआे के निगरानी की टीम द्वारा पकड़े जाने की खबर पर काेंच व गुरारू प्रखंड के कार्यालयाें में हड़कंप मच गया है.

निगरानी के धावा दल में डीएसपी महाराजा तनिष्क सिंह, प्रतिभा सिन्हा, इंस्पेक्टर विनाेद कुमार पांडेय, सर्वेश कुमार सिंह, किरण पासवान, एसआइ इंद्रजीत कुमार सिंह, मणिकांत व शशिकांत शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें