बोधगया: मगध विश्वविद्यालय परिसर की सड़कों को चौड़ा करने का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए पुरानी चहारदीवारी से निकाली गयीं ईंटों से सड़कों के किनारे व आवासीय क्षेत्रों में सोलिंग करायी जायेगी.
साथ ही, चपरासी व क्लर्क क्वार्टर सहित स्वास्थ्य केंद्र के आसपास भी ईंट सोलिंग कराने की योजना है. हालांकि, इस कार्य के लिए विभागीय स्तर पर टेंडर नहीं निकाला गया है. लेकिन, सूचना है कि कुलसचिव डॉ डीके यादव की देखरेख में सड़कों के किनारे ईंट सोलिंग करायी जायेगी.
मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेश प्रकाश ने बताया कि व्यस्त सड़कों के संकरी होने के कारण, खासकर बरसात में, काफी परेशानी होती है. साथ ही चपरासी व क्लर्क क्वार्टर सहित स्वास्थ्य केंद्र तक पक्की सड़क नहीं है. उन्होंने बताया कि कर्मचारी संघ ने कुलपति डॉ एम इस्तेयाक से इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया था. इसके बाद कुलपति ने सड़कों के चौड़ीकरण के निर्देश दिया है.