गया: मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन मंगलवार को कदाचार के आरोप में सात परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इसमें एक लड़का व एक लड़की को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. दोनों फर्जी रूप से दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे.
डीइओ कार्यालय में स्थित नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा के पांचवें दिन दो पालियों में मातृभाषा की परीक्षा हुई. पहली पाली में लालू मंडल इंटर कॉलेज से चार व हरिदास सेमिनरी स्कूल से एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. हरिदास सेमिनरी से पकड़ी गयी लड़की का नाम सोनी कुमारी है. वह सुनीता कुमारी की जगह परीक्षा दे रही थी.
इसी प्रकार दूसरी पाली में अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज व गया कॉलेज के मानविकी भवन से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. गया कॉलेज से पकड़ा गया लड़का सूरज कुमार बोधगया थाने के बड़की बभनी (माचारिम) निवासी बिगन सिंह का पुत्र है. वह अच्युतानंद आदर्श उच्च विद्यालय के छात्र आमिर हुसैन के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. इस प्रकार निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ कर 19 हो गयी है. अब भी दो दिन की परीक्षा बाकी है.
गौरतलब है कि मैट्रिक की परीक्षा में बड़ी संख्या में मुन्ना भाई (फर्जी परीक्षार्थियों) के सक्रिय होने की सूचना मिलने पर प्रभात खबर के नौ मार्च के अंक में ‘परीक्षा में मुन्ना भाई सक्रिय’ शीर्षक से खबर छपी थी. तब तक एक भी मुन्ना भाई नहीं पकड़े गये थे. केंद्राधीक्षकों की बातों पर विश्वास करें तो, प्राय: सभी परीक्षा केंद्रों पर कुछ-न-कुछ मुन्ना भाई सक्रिय थे.
इनमें से कुछ को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया, तो कुछ को पकड़े जाने के बाद भी भगा दिया गया और अगले दिन की परीक्षा से अनुपस्थित दर्ज कर लिया गया. पर, कुछ मुन्ना भाई अब भी परीक्षा दे रहे हैं. नाम न छापने की शर्त पर कई केंद्राधीक्षकों ने यह बात पहले ही स्वीकार कर ली है.