22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदी लेकर भागने का आरोपित पकड़ाया

गया: 26 फरवरी की देर रात गया रेलवे स्टेशन पर बुद्ध-पूर्णिमा एक्सप्रेस में यात्र कर रहे सोने-चांदी के कारोबार से जुड़े व्यवसायी रंजीत कुमार विद्यार्थी से 26 किलो चांदी उड़ाने के आरोपित रामाशंकर कुमार को जीआरपी ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि रामाशंकर को गया […]

गया: 26 फरवरी की देर रात गया रेलवे स्टेशन पर बुद्ध-पूर्णिमा एक्सप्रेस में यात्र कर रहे सोने-चांदी के कारोबार से जुड़े व्यवसायी रंजीत कुमार विद्यार्थी से 26 किलो चांदी उड़ाने के आरोपित रामाशंकर कुमार को जीआरपी ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि रामाशंकर को गया रेलवे स्टेशन के पास स्थित बुकिंग काउंटर के पास से पकड़ा गया है. उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. रामाशंकर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कैलू चक के रहनेवाले सहदेव प्रसाद का बेटा है. उसके विरुद्ध पटना जिले के बाकरगंज इलाके में स्थित मुस्कान ज्वेल्र्स के मालिक गोपाल प्रसाद के बहनोई (पटना जिले के मसौढ़ी थाने के कैलू चक के रहनेवाले) रंजीत कुमार विद्यार्थी ने जीआरपी में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

गौरतलब है कि सर्राफा कारोबारी गोपाल प्रसाद व उनके बहनोई रंजीत कुमार विद्यार्थी की दुकान में रामाशंकर कुमार नौकरी करता था. 26 फरवरी को सर्राफा व्यवसायी रंजीत व उनका नौकर रामाशंकर वाराणसी से 26 किलो चांदी खरीद कर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से पटना जा रहे थे.

गुरुवार की रात करीब एक बजे बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस गया स्टेशन पहुंची तो कथित रूप से पुलिस वरदी ने तीन लोग ट्रेन में घुसे व व्यवसायी के पास रहे सामान की छानबीन करने की कोशिश की. जांच करनेवालों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बुद्ध-पूर्णिमा एक्सप्रेस से अपराधियों का गिरोह हथियार लेकर जा रहा है. इसके कारण अपने बैग की जांच करायें. व्यवसायी ने पुलिस वालों को बताया कि बैग में चांदी हैं.

उन्होंने बैग की जांच की तो काफी मात्र में चांदी निकाला. तीनों ने व्यवसायी को इनकम टैक्स का भय दिखाया. इससे व्यवसायी डर गया. तीनों ने व्यवसायी व नौकर को ट्रेन से नीचे प्लेटफॉर्म पांच पर उतारा. इस दौरान तीन में से दो लोगों ने दोनों बैग उठाया और नौकर रामाशंकर को साथ लेकर जीआरपी थाने की ओर चल गया. इधर, तीसरा आदमी स्वर्ण व्यवसायी को मैनेज करने के नाम पर रिश्वत देने की बात में उलझा दिया. थोड़ी देर के बाद उस व्यक्ति ने व्यवसायी को आरपीएफ कार्यालय तक बातचीत करते ले गया और उसे भी चकमा देकर गायब हो गया. व्यवसायी काफी देर तक अपने नौकर व पुलिस वालों को खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चला. तब, व्यवसायी ने नौकर रामाशंकर सहित पुलिस वरदी में आये तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध 26 किलो चांदी लेकर चंपत होने की प्राथमिकी दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें