31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बिजली सुधारने से बढ़ी इन्वर्टर की बिक्री’

बोधगया: बिजली उपकरण व पावर उत्पाद बनाने वाली कंपनी माइक्रोटेक ने बोधगया के संबोधि रिसॉर्ट में बिहार के सभी डायमंड क्लब डीलर व डिस्ट्रीब्यूटरों के लिए सोमवार को सेलिब्रेशन मीट का आयोजन किया. इसमें माइक्रोटेक के 170 डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हुए. इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनोज जैन ने कहा कि बिहार […]

बोधगया: बिजली उपकरण व पावर उत्पाद बनाने वाली कंपनी माइक्रोटेक ने बोधगया के संबोधि रिसॉर्ट में बिहार के सभी डायमंड क्लब डीलर व डिस्ट्रीब्यूटरों के लिए सोमवार को सेलिब्रेशन मीट का आयोजन किया. इसमें माइक्रोटेक के 170 डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हुए.

इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनोज जैन ने कहा कि बिहार में बिजली की स्थिति सुधरी है. इसलिए इन्वर्टरों की बिक्री भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि गांवों में पहले से ज्यादा (लगभग 35 प्रतिशत) इन्वर्टरों की बढ़ोतरी हुई है.

इनवर्टर के क्षेत्र में उनकी भागीदारी बिहार के बाजार में 70 प्रतिशत से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि अप्रैल में सोलर चार्ज कंट्रोलर, सोलर इन्वर्टर व बिजली की खपत कम करने वाला स्टेबलाइजर लांच करने जा रही है. स्टेबलाइजर से तीन साल में हुई बचत से इन्वर्टर की लागत वसूल हो जायेगी. ग्राहकों के लिए बिहार में 12 सर्विस सेंटर उपलब्ध हैं. इस मौके पर जेडएसएम निर्विकार शर्मा, एएसएम अजय कुमार, रामानुज कुमार, मनीष कुमार, मेसर्स पेरिफेरल इंजीनियर्स के राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें