गया: मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को विज्ञान विषय की परीक्षा दो पालियों में हुई. इसमें आवंटित 67,838 परीक्षार्थियों में 66,684 ही उपस्थित हुए. दूसरी पाली में इनमें से छह परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में लालू मंडल इंटर कॉलेज से निष्कासित कर दिये गये.
डीइओ कार्यालय में स्थित नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, चौथे दिन विज्ञान की परीक्षा के दौरान पहली पाली में किसी के निष्कासित होने की सूचना नहीं है. पर, दूसरी पाली में एक ही परीक्षा केंद्र लालू मंडल इंटर कॉलेज से छह परीक्षार्थी निष्कासित हो गये. इस प्रकार निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी. पहले, दूसरे व तीसरे दिन दो-दो परीक्षार्थी निष्कासित हुए थे.
60 परीक्षार्थी अनुपस्थित
मैट्रिक की परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को विज्ञान की परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में हुई. सभी केंद्रों से कुल 60 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहीं. केंद्राधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार इंटर महिला कॉलेज से 03, टिकारी राज इंटर कॉलेज से 09, ठाकुर मुनेश्वर नाथ सिंह उच्च विद्यालय से 17 प्रकाश विद्या मंदिर से 11 बालिका उच्च विद्यालय से 16 जबकि टाउन मध्य विद्यालय से चार छात्र अनुपस्थित रहीं. परीक्षा केंद्रों पर घूम-घूम कर एसडीओ किशोरी कुमार, बीडीओ मिथिलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह टिकारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार केंद्रों का जायजा लेते देखे गये.