Advertisement
फोन करा युवक को बुलाया फिर गला घोंट जिंदा जलाया
गया : करीब तीन फुट रास्ते को लेकर उपजे विवाद में विष्णुपद थाने के मलिया मुहल्ला निवासी धर्मेंद्र कुमार नामक एक युवक की अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. पता चला है कि रविवार की रात युवक को उसके किसी जानकार के माध्यम से फोन करवा कर बुलाया और मौका देख उसका गला घोंट […]
गया : करीब तीन फुट रास्ते को लेकर उपजे विवाद में विष्णुपद थाने के मलिया मुहल्ला निवासी धर्मेंद्र कुमार नामक एक युवक की अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. पता चला है कि रविवार की रात युवक को उसके किसी जानकार के माध्यम से फोन करवा कर बुलाया और मौका देख उसका गला घोंट दिया. इसके बाद उसके घर से चंद कदम की दूरी पर उसे फेंक कर केरोसिन छिड़क जिंदा जला दिया. सोमवार की सुबह शौच के लिए नदी किनारे निकले लोगों ने शव देखा, तो घरवालों को सूचना दी. शव की शिनाख्त होते ही चाउमीन की दुकान चलानेवाले धर्मेंद्र के घर में कोहराम मच गया.
घटना से गुस्साये परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने घुघरीटांड़ बाइपास सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया. लोगों ने करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रखा. मौके पर पहुंचे तीन थानों के पुलिस कर्मचारियों व सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये का चेक दिया.
साथ ही, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक प्रावधान के तहत श्रम विभाग की ओर से एक लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया गया. परिजनों ने मृतक के चाचा शंभुलाल व चचेरे भाई चंदन कुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर दोपहर बाद परिजनों को सौंप दिया. आरोपित चाचा व उनका परिवार घर छोड़ कर फरार हो गया है. घर में ताला लटका हुआ है. मृतक के घरवालों का कहना है कि छह माह पहले तक धर्मेंद्र गाड़ी चलाता था. वह शादीशुदा था और उसे करीब पांच साल का एक बेटा है. विगत छह माह से घुघरीटांड़ बाइपास पर वह चाउमीन की दुकान चला रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement