23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम जोड़ने का कोरम पूरा

गया : चुनाव आयोग के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व जागरूकता अभियान के तहत जिले के सभी बूथों पर रविवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष कैंप लगाया गया. लेकिन, इसका समुचित लाभ बहुत कम लोग ही उठा पाये. कई मतदान केंद्रों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पहुंचे ही नहीं, कहीं पहुंचे भी, […]

गया : चुनाव आयोग के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व जागरूकता अभियान के तहत जिले के सभी बूथों पर रविवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष कैंप लगाया गया. लेकिन, इसका समुचित लाभ बहुत कम लोग ही उठा पाये. कई मतदान केंद्रों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पहुंचे ही नहीं, कहीं पहुंचे भी, तो काफी विलंब से. अधिकतर बीएलओ ने पर्याप्त आवेदन फॉर्म उपलब्ध नहीं होने का रोना रोकर लोगों को निराश किया. मतदान केंद्रों पर कई वैसे वोटर भी शिकायत करते देखे गये, जिनके नाम में सुधार बार-बार आवेदन देने के बाद भी नहीं किया गया. इसी प्रकार की शिकायत नाम जुड़वाने पहुंचे लोग करते देखे गये.

अब संभव है कि लापरवाह बीएलओ पर कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन मतदाता तो वोट के अधिकार से वंचित हो गये. सवाल उठता है कि वैसे मतदाता कहां अपील करेंगे? उन्हें मतदान करने का अधिकार मिल पायेगा या नहीं? बूथों पर लोगों के बीच चर्चा होती रही कि कई बार आवेदन देने के बावजूद वोटर कार्ड नहीं मिल पाया. इस बार भी हश्र पहले जैसा ही न हो जाये.

मानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, वजीरगंज विधानसभा निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि कई बीएलओ निर्धारित समय पर बूथों पर उपस्थित नहीं थे. उन्होंने अनुपस्थित मिले बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश प्रखंड के जीपीएस को दिया. इस मामले में जीपीएस शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि मानपुर के 37, 38, 39, 40 (जगजीवन कॉलेज) 10 व 19 (मध्य विद्यालय डाइ हाउस मानपुर) बूथ के बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा. दूसरी तरफ, वजीरगंज प्रखंड के मतदान केंद्र 134 व 135 के बीएलओ से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. सभी बीएलओ को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें