गया : छोटकी नवादा मुहल्ले के रहनेवाले टेंपो ड्राइवर अशोक साव की हुई हत्या के मामले ने रविवार को नया मोड़ लिया है. चाकंद ओपी के प्रभारी क्यामुद्दीन अंसारी ने सिविल लाइंस थाने के बाइपास रोड स्थित केशव नगर के पास टेंपो बरामद किया. गुरुवार की रात अशोक इसी टेंपो को ड्राइव कर रहा था और रेलवे स्टेशन से दो युवकों ने चाकंद ओपी के रौना रोड में किसी गांव में जाने के लिए बुक किया था. ओपी प्रभारी श्री अंसारी ने बताया कि बरामद टेंपो हंटरगंज थाने के बांका के रहनेवाले सुरेंद्र कुमार राव की है. सुरेंद्र गुरुआ बाजार में एक किराये के मकान में रहता है और वहां मछली का कारोबार करता है.
सुरेंद्र के रिश्तेदार गया शहर में रहते हैं. करीब तीन माह पहले सुरेंद्र ने टेंपो खरीदा था और अपने रिश्तेदारों की पहचान पर भाड़े पर टेंपो चलाने के लिए अशोक को दिया था. उन्होंने बताया कि टेंपो बरामद होने के बाद अब हमलावरों की नीयत का पता लगाया जा रहा है. हत्यारों ने टेंपो के तीनों चक्के, बैटरी सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान खोल लिये हैं. इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि हमलावरों की नीयत चोरी करने की भी हो सकती है. लेकिन, अब सवाल है कि टेंपो में लगे सामान की चोरी करने के लिए हमलावर किसी टेंपो ड्राइवर की हत्या नहीं करेगा. ओपी प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों को पता लगाया जा रहा है. हाल के दिनों में अशोक को किन-किन लोगों से दुश्मनी व मनमुटाव हुआ था, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.