गया: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को समर्पण संस्था में एक परिचर्चा हुई. इसमें संस्था के संस्थापक डॉ संकेत नारायण सिंह ने कहा कि सिनेमा व विज्ञापनों के माध्यम से महिलाओं के नग्न प्रदर्शन पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज में दो ही जाति हैं, एक महिला व दूसरा पुरुष. सदियों से नारी की पूजा देवी की रूप में की जाती रही है.
समाज में नारी की पहचान मां, बहन व स्त्री आदि के रूप में है. वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को हक व अधिकार के प्रति जागरूक व सशक्त होने की आवश्यकता है. परिचर्चा में मंगरीता सिंह, सुरेश चंद्र ओझा, प्राचार्य शैलेशनाथ सिन्हा, पूर्व प्राचार्य राम नारायण सिंह यादव, रामनंदन सिंह रमण, डॉ रामनरेश सिंह, डॉ रामविनोद सिंह, विश्वमोहन पांडेय, इ धनेश कुमार सिंह ने किया.
हीमोग्लोबिन जांच : इनरव्हील क्लब (गया) द्वारा डॉ मंजु सिन्हा की क्लिनिक में ‘जिंदा’ कंपनी के सौजन्य से महिलाओं की नि:शुल्क हीमोग्लोबिन जांच हुई. महिलाओं को आयरन की गोली व गर्भवती महिलाओं को किट दिये गये. आयोजित क्विज में अव्वल आयीं महिलाओं को उपहार दिये गये. तीन महिलाओं को सिलाई मशीन दी गयी. वंदना प्रसाद, पूनम भदानी, उषा राज, प्रतिमा गुप्ता, सीमा भदानी आदि मौजूद थे.
उधर, इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा, गया द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं के उत्थान पर चर्चा हुई.
जेल में संगोष्ठी : सेंट्रल जेल में जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में महिला बंदियों के बीच जागरूकता कार्यशाला सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से घरेलू हिंसा की रोकथाम पर विशेष बल दिया गया. मौके पर जय कुमार पालित, जेल उपाधीक्षक रामाधार सिंह, रेणुका पालित, नरेश झा, डॉ रितू रानी आदि मौजूद थीं.
सभा : परैया के पुनाकला गांव में सभा का आयोजन कर महिलाओं ने समाज में अपनी स्थिति और अधिकारों पर चर्चा की.
निकली रैली : वल्र्ड विजन आद्रा इंडिया व जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में बोधगया के शेखवारा से मिर्चिहार गांव तक रैली निकाली गयी. बाद में प्राथमिक विद्यालय मिर्चिहार में आयोजित सेमिनार महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, यौन शोषण, हिंसा आदि पर चर्चा हुई.
शांति मार्च : शिल्पी विकास फाउंडेशन संस्थान के तत्वावधान में मानपुर के जनकपुर मुहल्ले से शांति मार्च निकाला गया और डीएम को स्मार पत्र सौंपा गया.
प्रभातफेरी: एआरडी आस्ट्रेलिया शाखा गुरारू व लोक शक्ति शिक्षण केंद्र, परैया के सहयोग से ग्रामीण महिला सशक्तीकरण के लिए काम करने वाली ‘डब्ल्यूइआइवी’ संस्था ने प्लस टू सर्वोदय विद्या मंदिर के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया. इससे पहले महिलाओं ने प्रभातफेरी निकाली.
परिचर्चा : गुलनार नि:शुल्क महिला सिलाई सेंटर के तत्वावधान में परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में कौशलेंद्र नारायण, चांदनी कुमारी, नीलम कुमारी, शीतल कुमारी, सोनी सुमन, इंदु सिंह आदि शामिल हुए.
कार्यक्रम : डुमरिया के एकता भवन में हुए कार्यक्रम में महिलाओं से शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया. साथ ही, सभी दलों को 30 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने की मांग की गयी.
कार्यशाला : परैया के राजपुर गांव में ‘महिला सम्मान व राजनीतिक भागीदारी’ पर आयोजित कार्यशाला में करहट्टा पंचायत की मुखिया रेणु मिश्र, रीता देवी, मुन्नी देवी आदि ने भी विचार रखे.
प्रशिक्षण : वजीरगंज में साक्षर भारत मिशन व अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत नवसाक्षर महिलाओं को सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण देकर आर्थिक सुधार कार्यक्रम शुरू किया गया. वहीं, प्रेरकों व टोला सेवकों को सुजाता वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से सिलाई की सामग्री उपलब्ध करायी गयी.
परिचर्चा : शेरघाटी में स्वीप कार्यक्रम के तहत गांव की महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरूकता व परिचर्चा का आयोजन किया गया.
इनपुट्स :-शेरघाटी, डुमरिया, बांकेबाजार मानपुर, वजीरगंज, गुरारू, परैया, बोधगया.