गया: भारत निर्वाचन आयोग के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक जागरूकता कार्यक्रम की योजना निर्माण व क्रियान्वयन के लिए स्टेट स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में निर्वाचक सूची में नाम दर्ज करने, गलती सुधारने, मतदान करने के संबंध में जानकारी देने और मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा.
इसके लिए रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ मतदाता सूची लेकर जायेंगे, जिसमें नाम छूटने, मतदान केंद्र बदलवाने, सुधार करवाने या नाम हटवाने के लिए फॉर्म मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग को बिहार दिवस के मौके पर सभी शिक्षण संस्थानों में निर्वाचन जागरूकता के विषय पर कार्यक्रम व संकल्प पत्र का वितरण, मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखने, कला जत्था के माध्यम से नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित करने, महाविद्यालयों के कैंपस एंबेसडर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराने का निर्देश जारी किया गया है.
साथ ही सूचना व जन संपर्क विभाग को प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने, होर्डिग्स और बैनर का उपयोग कर लोगों को जागरूक करने, कला संस्कृति व युवा विभाग को एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट्स व गाइड्स के माध्यम से जागरूकता, खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. जीविका की ओर से भी महिलाओं की स्वयं सहायता समूह जिला व प्रखंड स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
कॉम्फेड की ओर से भी सुधा दूध के पैकेट, सेंटर व वाहनों पर भी जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे जायेंगे. डीएम मीडिया को पेड न्यूज के बारे में भी जानकारी दी. बताया कि किसी प्रत्याशी के बारे में बढ़ा-चढ़ा कर लिखना पेड न्यूज के दायरे में आयेगा. अगर, ऐसी कोई खबर या विज्ञापन हो, तो सूचना व जन संपर्क कार्यालय में इसकी जानकारी लिखित रूप में देना अनिवार्य होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर उप निर्वाचन पदाधिकारी नौशाद आलम, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार उपस्थित थे.