31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-झारखंड के बीच नये पुल का निर्माण शुरू

गुलसकरी नदी पर तीन करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण बिहार-झारखंड के 100 से अधिक गांव होंगे लाभान्वित बाराचट्टी : बिहार-झारखंड को जोड़नेवाले शोभ-घनगाईं रोड से जुड़ी गुलसकरी नदी पर पुल निर्माण शुरू होने से विकास के नये द्वार खुल गये हैं. बिहार राज्य पुल निगम ने शोभ-घनगाईं पथ से गुलसकरी नदी पर पुल […]

गुलसकरी नदी पर तीन करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

बिहार-झारखंड के 100 से अधिक गांव होंगे लाभान्वित
बाराचट्टी : बिहार-झारखंड को जोड़नेवाले शोभ-घनगाईं रोड से जुड़ी गुलसकरी नदी पर पुल निर्माण शुरू होने से विकास के नये द्वार खुल गये हैं. बिहार राज्य पुल निगम ने शोभ-घनगाईं पथ से गुलसकरी नदी पर पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत लगभग 300 मीटर चौड़ी नदी में पिलर निर्माण का काम शुरू किया गया है.
लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले पुल को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. शोभ बाजार के दक्षिणी हिस्से में स्थित गुलसकरी नदी पर पुल बन जाने के बाद बाराचट्टी प्रखंड की पांच पंचायतों के 60 गांवों के अलावा डोभी प्रखंड की दो पंचायतों व झारखंड के ग्रामीणों को भी काफी सहूलियत होगी और व्यापार का दायरा बढ़ेगा. शोभ-धनगाईं पथ से जुडे पतलुका, झाझ व दिवनियां पंचायत के इलाके में मटर, चना व अरहर की काफी खेती होती है,
जबकि पतलुका पंचायत के गांवों में खोये का व्यवसाय है. जर्जर सडक व नदी पर पुल नहीं रहने के कारण इलाके के किसानों और पशुपालकों के व्यवसाय का दायरा सिमट कर रह जाता था.
पुल बन जाने के बाद इलाके की गतिविधियों को नियंत्रण करने में पुलिस को सहूलियत भी होगी. इस संबंध में क्षेत्र के धमना निवासी रविशंकर प्रसाद हाड़ेसाडी के ईश्वर यादव ने बताया कि पुल के निर्माण हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें