साहित्यकार गोवर्द्धन प्रसाद सदय ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए विश्वास के साथ हमेशा लगन, मेहनत व कोशिश करनी चाहिए. इसे संभव करने के लिए शिक्षा का ज्ञान सर्वोपरि है. मौके पर पूर्व विधायक डाॅ श्यामदेव पासवान, महिला हेल्प लाइन डीपीएम आरती कुमारी, शिक्षा प्रेमी एसडी सिंह, राणा अजय कुमार सिंह, मुनी किशोर, वरिष्ठ रंगकर्मी एसएन गुजर, रंगकर्मी शंभु सुमन ने कहा कि बच्चों ने मंच के माध्यम से जिस तरह का कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वह स्कूल की प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहा है.
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. इसके बाद ऋषभ, आदित्य, सुमन, रूद्रराज, क्यूटी, प्राची, शिखा, प्रियांशु, ऐश्वर्या आदि छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत, नाटक, कविता, नृत्य, सामूहिक नृत्य, डांडिया, चुटकुले, देशभक्ति गीत आदि मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक राकेश कुमार टुन्नी ने की. संचालन प्राचार्य राजकुमार सिन्हा कुन्नी ने किया. मौके पर स्कूल की सचिव किरण सिन्हा, अवध किशोर सिन्हा, रामानंद पांडेय, कृष्णा सिंह, पंकज कुमार, डाॅ जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे.