परैया : आदर्श आजाद क्लब बाली द्वारा रविवार को बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजन किया गया. फाइनल मैच एसएससी गुरारू व एससीसी सलेमपुर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरारू के खिलाड़ियों ने निर्धारित 16 ओवर में 170 रन बनाये. पीछा करते हुए सलेमपुर की टीम 74 रन ही बना पायी.
गुरारू की टीम 96 रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया. मैन ऑफ द मैच का खिताब विकास कुमार व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब निक्कू को दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी, मुखिया सोनी देवी, थाना के एसआइ सुनील कुमार ने टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता सुजीत कुमार, चंदन कुमार, उदय प्रसाद, राजेश पासवान, सोनू सम्राट को इस तरह के आयोजन व खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया.