बोधगया : बोधगया के बकरौर पुल के पास से पुलिस ने शनिवार को एक बोलेरो में ले जायी जा रही अंगरेजी शराब से भरे कई कार्टन बरामद किये गये हैं. पुलिस को बोलेरो में रॉयल स्टेग ब्रांड की 750 एमएल की 201 बोतलें, 375 एमएल वाली 105 बोतलें व 180 एमएल वाली 240 बोतलें मिली है. साथ ही, बोलेरो में 375 एमएल वाली ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की आठ बोतलें भी बरामद की गयी हैं. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि बोलेरो (डब्ल्यू बी 38टी/ 0701) को भी जब्त कर लिया गया है,
जबकि इस कार्रवाई के दौरान बोलेरो का ड्राइवर फरार होने में सफल हो गया. उन्होंने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर धंधेबाजों को पकड़ने का प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि करीब 236 लीटर विदेशी शराब को जब्त करने में एएसआइ रामप्रवेश साहनी के साथ पैंथर मोबाइल के जवान शामिल थे. यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शराब कहां से लायी गयी थी व उसे कहां डिलिवरी करनी थी.