Advertisement
प्रदर्शनी का विषय बना निगम का भ्रष्टाचार
गया : नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार समय-समय पर उजागर होता रहा है. हाल के दिनों में उपकरण खरीद, शौचालय निर्माण के लिए एक खाते में दो बार पैसे भेजना, प्रभारी कर रहे सहायक अभियंता का काम व ब्लैकलिस्टेड कंपनी से सामान खरीद सबसे अधिक चर्चित रहा है. जनहित को देखते हुए प्रभात खबर ने […]
गया : नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार समय-समय पर उजागर होता रहा है. हाल के दिनों में उपकरण खरीद, शौचालय निर्माण के लिए एक खाते में दो बार पैसे भेजना, प्रभारी कर रहे सहायक अभियंता का काम व ब्लैकलिस्टेड कंपनी से सामान खरीद सबसे अधिक चर्चित रहा है. जनहित को देखते हुए प्रभात खबर ने इन खबरों को संजीदगी से प्रकाशित किया. हालांकि, निगम की ओर से इस दिशा में कोई खास पहल नहीं की गयी. लेकिन इन खबरों से लोगों में जागरूकता आयी. नतीजतन, ऐसी खबरों के कतरनों को जमा कर आजाद पार्क में प्रदर्शनी लगायी गयी है.
प्रदर्शनी में प्रभात खबर में प्रकाशित खबरों को संग्रह कर फ्लैक्स बना कर दिखाया गया. इसमें प्रभात खबर में ‘लक्ष्य से भटका निगम, खुले में शौचमुक्त वार्ड अभी दूर की कौड़ी’,’प्रभारी कर रहे सहायक अभियंता का कामकाज’, ‘सड़ रहे उपकरण, नये की खरीद में तेजी’,’नगर निगम में जॉब कार्ड की आड़ में हुई अघोषित बहाली’,’ब्लैकलिस्टेड कंपनी से ही निगम कर रहा खरीदारी’, ‘मशीन की खरीद का निर्णय घेरे में’, ‘पैसे बचाने के चक्कर में खरीदा मृत शव वाहन’, ‘आठ साल में भी फाइलों से बाहर नहीं निकल सका प्रस्ताव’ व ‘सरकार ने मदद नहीं की, तो फेल होगी योजना’ आदि शीर्षक से छपी खबरों का फ्लैक्स लगाया गया है. प्रदर्शनी में पहुंच रहे लोगों का कहना है कि प्रभात खबर द्वारा उजागर किये जा रहे मामलों पर डीएम को कार्रवाई करनी चाहिए. निगम में हर स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. प्रदर्शनी के संयोजक वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद निगम में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य भी हैं.
इसके बाद भी श्री प्रसाद हर वक्त निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे हैं. उन्होंने निगम में हुई गड़बड़ियों को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गया आगमन के दौरान एक सूची समेत आवेदन भी सौंपा था. वह निगम में सामान की खरीद की जांच निगरानी से कराने की मांग कर चुके हैं. श्री प्रसाद ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभात खबर में छपी खबरों की प्रदर्शनी मानपुर, डेल्हा, कोइरीबारी, बाइपास व रामपुर आदि जगहों पर लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement