31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2018 तक गया में होगा सुपर स्पेशियलिटी सेंटर

सात मंजिला दो इमारतों का होगा निर्माण गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल कैंपस में साल 2018 के अंत तक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का निर्माण हो जायेगा. केंद्र सरकार की इस योजना पर पहले चरण के लिए काम शुरू हो गया है. गुरुवार को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पदाधिकारियों की टीम ने कैंपस […]

सात मंजिला दो इमारतों का होगा निर्माण
गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल कैंपस में साल 2018 के अंत तक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का निर्माण हो जायेगा. केंद्र सरकार की इस योजना पर पहले चरण के लिए काम शुरू हो गया है.
गुरुवार को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पदाधिकारियों की टीम ने कैंपस में सुपर स्पेशयिलिटी सेंटर के निर्माण के लिए जगह का चुनाव किया.
उम्मीद जतायी जा रही है कि एक-दो महीने में यहां निर्माण शुरू हो जायेगा. मेडिकल काॅलेज के पदाधिकारियों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुपर स्पेशयिलिटी सेंटर प्रोजेक्ट को हर हाल में 2018 तक तैयार कर देने का निर्देश जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, कैंपस में अधीक्षक आवास के पास की जमीन पर निर्माण को मंजूरी मिल गयी है. यहां सात-सात मंजिला दो इमारतें तैयार होंगी.
200 करोड़ की है योजना
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बिहार में गया के अलावा पटना व भागलपुर में भी सुपर स्पेशयिलिटी सेंटर का निर्माण होना है.
सभी जगहों के लिए 200-200 करोड़ रुपये आवंटित हैं. इनमें 120 करोड़ केंद्र व 80 करोड़ राज्य सरकार की ओर से दिये जायेंगे. गौरतलब है कि गया में सुपर स्पेशयिलिटी सेंटर की जरूरत पर हमेशा से ही बात होती रही है. पर्यटन स्थल व जीटी रोड के करीब होने की वजह से गंभीर मामले मगध मेडिकल काॅलेज में ही आते हैं, लेकिन यहां स्पेशियलिटी नहीं होने की वजह से इलाज नहीं हो पाता है.
मेडिकल छात्रों के लिए भी होगा बेहतर
सुपर स्पेशयिलिटी सेंटर के तैयार हो जाने के बाद मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी फायदा होगा. वैसे छात्र जो इन विषयों में स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं, उनके लिए यहां पढ़ाई की व्यवस्था हो जायेगी. दूसरी ओर सुपर स्पेशियलिटी होने से फैकल्टी की गुणवत्ता भी बेहतर होगी. कई प्रकार के शोध किये जा सकेंगे व नये प्रयोग होंगे. इन सब के साथ गंभीर स्थिति में आनेवाले मरीजों की जान भी बच जायेगी.
उम्मीद है 2019 से मिलने लगेंगी सुविधाएं
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पदाधिकारियों ने सुपर स्पेशयिलिटी सेंटर के लिए जगह का चयन कर लिया है. विभाग के पदाधिकारी स्थल चयन से संबंधित रिपोर्ट मंत्रालय को देंगे,इसके बाद ही सुपर स्पेशयिलिटी सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. 2018 के अंत तक सेंटर का निर्माण हो जाना है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि साल 2019 में सुपर स्पेशयिलिटी सेंटर में सेवाएं शुरू हो जायेंगी.
डाॅ सुशील प्रसाद महतो, प्राचार्य, मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें