गौरतलब है कि इससे पहले कॉटन मिल जलापूर्ति केंद्र के बिजली मीटर में आग लग चुकी है. इसमें इंडिया पावर के एक कर्मचारी ही घायल हो गये थे.
जलपर्षद के प्रभारी कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मीटर में अाग लगने की घटना के बाद इंडिया पावर के अधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है. उनसे कहा जा रहा है कि मीटर में कोई खराबी है, तो उसे ठीक करा लिया जाये. हालांकि, जब तक मीटर सही नहीं होता तब तक डोमटोली, मुरली हिल व बैरागी में पानी सप्लाइ बाधित रहेगा.