इस बारे में शाक्यमुनि काॅलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि विगत छह मार्च को प्रभारी प्राचार्य द्वारा काॅलेज के शिक्षकों का सेवा सामंजन से संबंधित प्रपत्र कुलपति को सौंपा गया था, जिसकी स्क्रुटनी का आदेश कुलपति द्वारा लंबित रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि वीसी से यह भी मांग की गयी कि विगत तीन वर्षों से कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार तिवारी कथित रूप से गबन के आरोप के कारण कॉलेज नहीं आ रहे हैं व इस कारण शिक्षकों व कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है.
साथ ही, काॅलेज के प्राचार्य व सचिव पर मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग कुलपति से की जा रही थी. लेकिन, वीसी ने उनकी एक नहीं सुनी व वह मामले को टालते रहे. इसके बाद मौजूद कॉलेज कर्मचारियों ने आक्रोशित होकर एमयू के प्रशासकीय भवन को बंद करा दिया. उन्होंने बताया कि कर्मियों के प्रदर्शन के दौरान ही कुलपति दूसरे रास्ते से बाहर निकल गये.