यही नहीं करोड़ों रुपये के टर्न ओवर वाले दुकानदार ने बीते दो साल से इंकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है. धामी टोला स्थित खंडेवाल की दुकान शहर के बाजार में बड़ा नाम है. खासकर थोक में माल बेचने वालों में उनकी गिनती टाॅप फाइव में होती है. सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग की नजर नोटबंदी के बाद से ही दुकान पर लगी हुई थी.
टीम में शामिल अधिकारियों में कुछ कपड़ा होलसेल दुकान का बीते दो वर्ष का स्टॉक रजिस्टर खंगालने में जुटे थे, तो कुछ दुकानदार व उसके परिवार के बुक्स आॅफ अकाउंट को खंगालने में भिड़े थे. इसके अलावा कुछ सदस्य आय-व्यय व खरीद-फरोख्त के ब्योरे का आंकड़ा जांचने में जुटे थे. विभाग के वरीय अधिकारी का कहना है कि करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का मामला प्रकाश में आ रहा है. स्टॉक व बैंक अकाउंट की जांच चल रही है.