30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुद्रा याेजना में ऋण देने में लाएं तेजी

गया: केंद्र सरकार द्वारा विमुद्रीकरण के कारण सीडी अनुपात कम रहने पर समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार की शाम बैंकराें के साथ अधिकारियाें की जिला परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक में अधिकारियाें ने चिंता व्यक्त की. इसे बढ़ाने का निर्देश सभी बैंक अधिकारियाें काे दिया गया. बैठक में डीआरडीए के निदेशक शशि शेखर चाैधरी, वरीय उप […]

गया: केंद्र सरकार द्वारा विमुद्रीकरण के कारण सीडी अनुपात कम रहने पर समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार की शाम बैंकराें के साथ अधिकारियाें की जिला परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक में अधिकारियाें ने चिंता व्यक्त की. इसे बढ़ाने का निर्देश सभी बैंक अधिकारियाें काे दिया गया.

बैठक में डीआरडीए के निदेशक शशि शेखर चाैधरी, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग शंभुनाथ झा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक एनके वर्मा, नाबार्ड के डीडीएम विवेक आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी मनाेज कुमार, जिला उद्याेग केंद्र के महाप्रबंधक आदि थे. अधिकारियाें ने कहा कि चूंकि पिछली तिमाही में सभी प्रक्षेत्राें में बैंकाें द्वारा कम ऋण दिये गये थे.

प्राथमिकता प्रक्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण देने काे कहा गया. मुद्रा याेजना में ऋण कम दिये जाने पर भी उक्त अधिकारियाें ने असंताेष जताया. इसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया. सभी बैंकाें काे जिले के सभी जन-धन खाताें काे आधार व माेबाइल नंबर से सीडिंग कराने का निर्देश दिया गया. कृषि प्रक्षेत्र में जिन बैंकाें द्वारा कम ऋण दिया गया, उन पर असंताेष जताया गया. किसानाें काे अधिक ऋण दिये जाने का निर्देश दिया गया. सरकार के सात निश्चय के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड याेजना में बैंकाें काे भेजे गये प्रस्ताव पर यथाशीघ्र स्वीकृति व ऋण उपलब्ध कराने काे कहा गया. बैंकाें काे निर्देश दिया गया कि जाे भी शिक्षा ऋण के लिए आवेदन देते हैं, उन्हें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड याेजना के तहत अॉनलाइन आवेदन कर जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के माध्यम से इस याेजना का लाभ प्राप्त करने की सलाह दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें