मालूम हो कि बीते शनिवार की रात गांव के दबंगों ने भूमि विवाद में ट्रक चालक मनोज यादव को गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया था. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी. स्थिति पर काबू पाने के लिए शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद समेत कई थानाें की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. शेरघाटी विधायक डॉ बिनोद प्रसाद यादव व आमस बीडीओ अरुण कुमार सिंह के आश्वासन के बाद शव को उठने दिया गया था. हालांकि, इस मामले में अब तक चार नामजद लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इधर, सूचना है कि गांव में अब भी तनाव कायम है. दोनों परिवारों के लोग एक-दूसरे से उलझ सकते हैं. पुलिस द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है. मृतक के भाई विनय यादव का कहना है कि हत्यारे का परिवार अब भी तरह-तरह की धमकी दे रहा है, जिससे पूरा परिवार दहशत में हैं.
BREAKING NEWS
मनोज की विधवा काे 20 हजार का दिया चेक
आमस: थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी मनोज यादव की विधवा पत्नी आकाश देवी को गुरुवार की शाम आमस बीडीओ अरुण कुमार सिंह द्वारा 20 हजार का चेक दिया गया. बीडीओ ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत विधवा को 20 हज़ार का चेक दिया गया है. मालूम हो कि बीते शनिवार की रात […]
आमस: थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी मनोज यादव की विधवा पत्नी आकाश देवी को गुरुवार की शाम आमस बीडीओ अरुण कुमार सिंह द्वारा 20 हजार का चेक दिया गया. बीडीओ ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत विधवा को 20 हज़ार का चेक दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement