18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाेभायात्रा के साथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महाेत्सव संपन्न

गया: मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महाेत्सव व विश्व कल्याण कामना महायज्ञ का बुधवार काे विशाल शाेभायात्रा व हवनादि के साथ समापन हाे गया. यह महाेत्सव रमना-पितामहेश्वर माेड़ पर पिछले दाे मार्च से आयाेजित था. जैन समाज के भगवान श्रीजी काे नयी वरदी में रमना व बहुआरचाैरा स्थित मंदिराें में वेदमंत्र के साथ विराजमान कराया गया. […]

गया: मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महाेत्सव व विश्व कल्याण कामना महायज्ञ का बुधवार काे विशाल शाेभायात्रा व हवनादि के साथ समापन हाे गया. यह महाेत्सव रमना-पितामहेश्वर माेड़ पर पिछले दाे मार्च से आयाेजित था. जैन समाज के भगवान श्रीजी काे नयी वरदी में रमना व बहुआरचाैरा स्थित मंदिराें में वेदमंत्र के साथ विराजमान कराया गया. समापन दिन माेक्ष कल्याणक में नित्य पूजा, अर्चना, हवन किया गया. बाहर से आये अतिथियाें काे समाज के स्थानीय अधिकारियाें द्वारा शॉल व दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया.
शहर में जैन समाज द्वारा समापन माैके पर भव्य शाेभायात्रा निकाली गयी. इसमें पांच बग्गियाें पर साेधर्म इंद्र, यज्ञनायक, कुबेर, बाहुबली, महा यज्ञनायक, इशान इंद्र, सांतकुमार इंद्र व माता-पिता अपने-अपने इंद्रानियाें के साथ सवार हाे शाेभायात्रा के आगे-आगे चल रहे थे. इस माैके पर महाेत्सव के संयाेजक डीके जैन, समाज के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र सेठी, मंत्री हेमंत पाटनी, सुशील गंगवाल, शैलेश छाबड़ा, पूरन सेठी, मुन्ना सरकार जैन, राजू कासलीवाल, कुसुम कासलीवाल, अभय काला, वीणा काला, मंजू सेठी, अमिता सेठी, अजीत सेठी, सारिका जैन, मधु गंगवाल, मंजू पाटनी, नरेंद्र सेठी, संताे सेठी, सुबाेध अजमेरा, सुनील कुमार पाटनी सहित सैकड़ाें की संख्या में लाेग साथ-साथ चल रहे थे. बग्गी का सारथी बनने का अवसर रफीगंज के दिलीप कुमार काला काे मिला. अजीत कुमार सेठी के यहां श्रद्धालुआें के लिए शरबत का इंतजाम किया गया था.
जैन मुनि श्री चैत्यसागर जी महाराज ने कहा कि जैन मान्यता के अनुसार पंच कल्याणक काे एक वृहद महाेत्सव के रूप में मनाया जाता है, ताकि इससे अंतरात्मा में संसार के समस्त भाैतिक सुखाें काे त्याग कर अनंत सुख प्राप्त करने की उत्तम भावना का
बीजाराेपण हाे. पंचकल्याणक के समापन के साथ ही आचार्य ने जैनियाें के लिए ‘गया’ का नया नाम श्री आदिनाथ अतिशय क्षेत्र गया कर देने की घाेषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें