इससे पहले आइजी, एसएसपी गरिमा मलिक, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, डीएसपी (सीतामढ़ी-मुख्यालय) राकेश कुमार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अरविंद शर्मा व डीपीएस के चेयरमैन रामनरेश शर्मा, स्कूल के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी ने शाखा का शुभारंभ किया.
Advertisement
ऊंची उड़ान. गुणवत्ता की दिशा में एक और कदम
गया : बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर प्रयासरत शांति निकेतन एकेडमी ने इस दिशा में एक लंबी छलांग लगायी है. प्रगति की राह पर अग्रसर यह शैक्षणिक संस्थान दिनों-दिन नये-नये आयाम स्थापित कर रहा है. इससे एकेडमिक व स्पोर्ट्स संबंध क्वालिटी बेहतर होगी. ऐसा विश्वास है कि यह संस्थान शिक्षा जगत में मील का […]
गया : बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर प्रयासरत शांति निकेतन एकेडमी ने इस दिशा में एक लंबी छलांग लगायी है. प्रगति की राह पर अग्रसर यह शैक्षणिक संस्थान दिनों-दिन नये-नये आयाम स्थापित कर रहा है. इससे एकेडमिक व स्पोर्ट्स संबंध क्वालिटी बेहतर होगी. ऐसा विश्वास है कि यह संस्थान शिक्षा जगत में मील का पत्थर साबित होगा. ये उद्गार रौना (चाकंद) में बुधवार को शांति निकेतन एकेडमी की नयी शाखा के उद्घाटन के मौके पर जाेनल आइजी (पटना प्रक्षेत्र) नैयर हसनैन खान ने व्यक्त किये.
इस मौके पर डीपीएस के चेयरमैन रामनरेश शर्मा ने स्कूल परिसर में प्ले ग्रुप से प्लस टू तक की पढ़ाई करनेवाले विद्यार्थियों को दी जानेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. स्कूल परिसर का जायजा लेने के दौरान जाेनल आइजी ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके बेटे अब्बास की प्रारंभिक शिक्षा शांति निकेतन एकेडमी में हुई. कहा कि शिक्षा के बदलते माहौल में इस स्कूल परिसर में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास को लेकर जितनी सुविधाएं दी गयी हैं, उनसे एक मील का पत्थर साबित होगा.
12 वर्षों के सफर में चौथी शाखा का शुभारंभ गौरव की बात
शांति निकेतन एकेडमी के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू ने कहा कि 2004 में शांति निकेतन एकेडमी की पहली शाखा के रूप में किड्जी प्ले स्कूल की नींव रखी गयी थी. 12 वर्षों के सफर में इस स्कूल की चौथी शाखा का शुभारंभ होना अपने-आप में गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि छह एकड़ के भूखंड पर स्कूल का निर्माण किया गया है. स्कूल के आसपास का वातावरण हरा-भरा, शुद्ध व स्वच्छ है. बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए खेल-कूद की विशेष व्यवस्था के लिए बड़े मैदान की व्यवस्था की गयी है. घुड़सवारी की व्यवस्था व स्विमिंग पूल के लिए काम जारी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे परिसर में सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी है. साथ ही स्कूल परिसर में वाइ-फाइ की भी सुविधा दी गयी है. इस मौके पर डॉ यूएस अरुण, डॉ नवनीत निश्चल, डॉ क्रांति किशोर, डॉ ऋषिकेश कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ संजीत प्रकाश, डॉ गौरव कुमार, डॉ उज्ज्वल कुमार, व राधेकांत प्रसाद, सहित कई बैंकों के वरीय प्रबंधक व न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement