गया : बिहार के गया जिला के फतेहपुर थाना अंतर्गत धमकोल गांव के समीप एक पहाड़ पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन चार भाकपा माओवादी सदस्यों को मार गिराया. मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने चार नक्सलियों के शव के साथ एक एके 47 राइफल, दो इंसास राइफल और एक एसएलआर तथा बड़ी संख्या में कारतूस, नक्सली साहित्य व अन्य सामान बरामद किये हैं. बरामद शवों की तत्काल शिनाख्त नहीं हो पाई है.
उन्होंने इस मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के घायल होने का दावा करते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है. जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है. सौरभ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरपा के जंगल में काफी संख्या भाकपा माओवादी के हथियारबंद सदस्य एकत्रित हो रहे हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है.