22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुफेरे भाई के बदले परीक्षा देनेवाला धराया

गया : मैट्रिक परीक्षा के दौरान मंगलवार को महेश सिंह यादव कॉलेज से एक फर्जी परीक्षार्थी व शेरघाटी स्थित एसएम गिरि कॉलेज से नकल करते एक परीक्षार्थी को वीक्षकों ने पकड़ा. फर्जी परीक्षार्थी की पहचान डुमरिया बाजार के रहनेवाले हेमंत कुमार के रूप में की गयी है. इस बाबत केंद्राधीक्षक ने रामपुर थाने में प्राथमिकी […]

गया : मैट्रिक परीक्षा के दौरान मंगलवार को महेश सिंह यादव कॉलेज से एक फर्जी परीक्षार्थी व शेरघाटी स्थित एसएम गिरि कॉलेज से नकल करते एक परीक्षार्थी को वीक्षकों ने पकड़ा. फर्जी परीक्षार्थी की पहचान डुमरिया बाजार के रहनेवाले हेमंत कुमार के रूप में की गयी है. इस बाबत केंद्राधीक्षक ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामपुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हेमंत अपने फुफेरे भाई नीरज कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था.
मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने बताया कि दोनों पालियों में परीक्षा हुई. पहली पाली में 40,361 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. लेकिन, 575 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 39,283 परीक्षार्थियों का शामिल होना था. लेकिन, 746 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
हेडमास्टर को देख चहक उठीं छात्राएं
परीक्षा हॉल से निकलने के बाद कुछ परीक्षार्थियों की नजर हरिदास सेमिनरी स्कूल के हेडमास्टर अशोक कुमार पर पड़ी. छात्राओं ने उन्हें पैर छूकर आशीर्वाद लिया और अच्छे मार्क्स आने की बात कही.
आमस >> प्रखंड क्षेत्र के हमजापुर में स्थित श्री महंथ शतानंद गिरि कॉलेज से मंगलवार को एक छात्रा को निष्कासित कर दिया गया. केंद्राधीक्षक राजेंद्र राम ने बताया कि छात्रा को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है.बताया जाता है कि शेरघाटी के डीसीएलआर के ने उसे निष्कासित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें