बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन ने स्नातक पार्ट थ्री सामान्य व प्रतिष्ठा (कला, विज्ञान व वाणिज्य) के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एनके यादव ने बताया कि एमयू के अंतर्गत सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया गया है कि वैसे स्टूडेंट्स जो स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू में फेल हो गये हैं,
उन्हें स्नातक तृतीय खंड 2017 का परीक्षा प्रपत्र (परीक्षा फॉर्म) जमा करने की अनुमति न दी जाये. पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म संबंधित कॉलेजों में एक से 23 मार्च तक व 25 मार्च को विश्वविद्यालय मुख्यालय व पटना स्थित कार्यालय में जमा कराये जा सकेंगे. विलंब शुल्क के साथ 24 से 31 मार्च तक कॉलेजों में व तीन अप्रैल को एमयू मुख्यालय व शाखा कार्यालय में जमा कराये जा सकेंगे. इसके बाद विशेष विलंब शुल्क के साथ एक से आठ अप्रैल तक संबंधित कॉलेजों और 11 अप्रैल को एमयू मुख्यालय या पटना कार्यालय में जमा करा सकते हैं.