28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठाई खिला भाजपाइयाें ने मनाया विजयाेत्सव

गया : भाजपा कार्यालय में शनिवार काे जुटे भाजपा नेता व कार्यकर्ताआें ने ओडिशा व महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत पर मिठाई खिलाकर, पटाखे छाेड़ विजयाेत्सव मनाया. भाजपा के मीडिया प्रभारी युगेश कुमार ने कहा कि जब से नाेटबंदी का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने किया, उसके बाद देश के […]

गया : भाजपा कार्यालय में शनिवार काे जुटे भाजपा नेता व कार्यकर्ताआें ने ओडिशा व महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत पर मिठाई खिलाकर, पटाखे छाेड़ विजयाेत्सव मनाया. भाजपा के मीडिया प्रभारी युगेश कुमार ने कहा कि जब से नाेटबंदी का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने किया, उसके बाद देश के अनेक हिस्साें में हुए विभिन्न चुनावाें में भाजपा काे जबरदस्त जीत मिल रही है. इससे साबित हाे गया है कि लाेगाें ने उक्त निर्णय काे स्वीकार किया है.

केरल, गुजरात, मध्य-प्रदेश, कर्नाटक, आेड़िशा व अब महाराष्ट्र के पंचायत व नगर निकाय चुनावाें में भारी सफलता मिली है. देश के गरीब व पिछड़े हुए लाेगाें के विकास व हित के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत हैं. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने कहा कि देश की सुरक्षा करनेवाले सैनिक की बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना शर्मनाक है. प्रशासन के लाेग इसे रफा-दफा करने में जुटे हैं. उन्हाेंने कहा कि नेशनल हेराल्ड स्कूल के संचालक का चरित्र संदिग्ध है.

भाजपाइयाें ने कहा कि 24 घंटे के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गयी व उच्च स्तरीय जांच नहीं करायी गयी, ताे साेमवार काे भाजपा महिला माेरचा की अध्यक्ष रीना शर्मा की अध्यक्षता में आंबेडकर पार्क में धरना दिया जायेगा. इस माैके पर जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी, उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, प्रशांत कुमार, अजय कुमार, रंजीत बरहपुरिया, हरेराम सिंह आदि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें